लखनऊ. वेस्टइंडीज ने पांच साल बाद वनडे सीरीज जीती। शनिवार को खेले गए सीरीज के दूसरे मैच में टीम ने अफगानिस्तान को 47 से हराया। इसके साथ विंडीज को 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त मिल गई है। विंडीज ने पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 247 रन बनाए। शाई होप (43) और इवान लुइस (54) ने पहले विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी की। एक समय टीम का स्कोर 6 विकेट पर 182 रन था। निकोलस पूरन ने 67 रन बनाकर स्कोर 240 के पार पहुंचाया।
शाई होप का रिकॉर्ड
इस बीच शाई होप के 2019 में वनडे में 1 हजार रन पूरे हो गए हैं। 13 साल बाद किसी विंडीज बल्लेबाज ने यह कारनामा किया। अंतिम बार 2006 में क्रिस गेल ने यह रिकॉर्ड बनाया था। होप ने इस साल अब तक 22 पारियों में 1014 रन बना लिए हैं। दो शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं।
बड़ी साझेदारी में नाकाम रही अफगान टीम
विंडीज के 247 रन के जवाब में अफगानिस्तान की टीम 45.4 ओवर में 200 रन पर ऑलआउट हो गई। नजीबुल्लाह जादरान ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए। रहमत शाह ने 33 और मोहम्मद नबी ने 32 रन का योगदान दिया। हालांकि, तीनों खिलाड़ी टीम को जीत तक नहीं पहुंचा पाए। कप्तान राशिद खान भी 2 रन बनाकर आउट हो गए।
कॉट्रेल, वॉल्श और चेज ने 3-3 विकेट लिए
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में राशिद ने कहा, “हमने कुछ झटकों के बाद उबरने की कोशिश की, लेकिन हम जीत तक नहीं पहुंच पाए। सीनियर खिलाड़ियों ने अच्छा किया। लेकिन हमने अहम मौकों पर विकेट गंवाए।” अफगानिस्तान के आखिरी चार विकेटों में तीन हेडेन वॉल्श जूनियर ने लिए। शेल्डन कॉट्रेल और रोस्टन चेज ने भी 3-3 विकेट लिए।